' दर्द '
कोई शाख़ से पूछे ,
उसके पत्तों के गिरने का दर्द !
कोई लहरों से पूछे ,
साहिल तक न पहुँच पाने का दर्द !
कोई हवाओं से पूछे ,
कभी न थम पाने का दर्द !
कोई एक मकान से पूछे ,
नींव के हिल जाने का दर्द !
कोई चमन से पूछे ,
उसके उजड़ जाने का दर्द !
कोई इंसान से पूछे ,
अपनों से बिछुड़ जाने का दर्द !
ये दर्द सह पाना होता है बड़ा मुश्किल ,
कोई इस दर्द से पूछे ,
इसके अस्तित्त्व के होने का दर्द !
- सोनल पंवार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अच्छी रचना है जी.
ReplyDeleteदर्द का बयान खूब अच्छे से किया है आपने………॥मेरी शुभकामनाये
ReplyDeleteबहुत उम्दा अभिव्यक्ति!
ReplyDeleteदर्द
ReplyDeleteआप भी कृपया मेरे ब्लाग "smshindi"को फालो करें. धन्यवाद...
ReplyDelete